After the physical verification of your documents at the college, visit
Counter No. 08 to obtain details regarding hostel facilities and the
allotment process.
कॉलेज में आपके दस्तावेज़ों के भौतिक सत्यापन के पश्चात,
काउंटर नंबर–08
पर जाकर छात्रावास की सुविधाओं एवं आवंटन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करें।
If satisfied with the arrangements, please proceed with the steps
below:
यदि आप व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं, तो कृपया निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
💳
Hostel Registration Fee Payment | छात्रावास पंजीकरण शुल्क भुगतान
-
Amount राशि: ₹5,000
-
Account Details खाते का विवरण:
• खाता संख्या Account No.: 383502010135640
• IFSC कोड: UBIN0538353
• खाता नाम Account Name: KFI Vasantashram
• बैंक नाम Bank Name: Union Bank of India, Rajghat Branch,
Varanasi
📲 Post-Payment Instructions | भुगतान के बाद की प्रक्रिया
-
WhatsApp the transaction details of
₹5,000 along with Name, NTA Roll No., and Course to:
₹5,000 के भुगतान की लेन-देन जानकारी छात्र का
नाम
, NTA रोल नंबर एवं पाठ्यक्रम के साथ इन
व्हाट्सएप नंबरों पर भेजें:
• 7839425231
• 7839001321
-
Scan the QR Code at Counter No. 08 and fill out
the Google Form at the earliest for further
processing.
इसके बाद काउंटर नंबर– 08 पर
उपलब्ध QR कोड स्कैन करें और आगे की प्रक्रिया हेतु
Google फ़ॉर्म भरें।
📧
Hostel Fee & Final Confirmation | शेष शुल्क एवं पुष्टि
-
Once the hostel is allotted, you will receive an
email
with instructions to pay ₹1,02,000 (Rupees One Lakh Two Thousand
only).
छात्रावास आवंटित होने पर आपको ₹1,02,000 (एक लाख दो हजार मात्र) के भुगतान
हेतु निर्देश ईमेल द्वारा भेजे जाएंगे।
-
After successful payment, WhatsApp the
payment details
with Name, NTA Roll No., and Course to:
भुगतान के बाद, छात्रा का नाम
, NTA रोल नंबर एवं पाठ्यक्रम
के साथ लेन-देन विवरण इन नंबरों पर भेजें:
• 7839425231
• 7839001321
-
Confirmation of hostel allotment and required items list will be
shared via email.
छात्रावास आवंटन की पुष्टि एवं आवश्यक वस्तुओं की सूची
ईमेल के माध्यम से भेजी जाएगी।
❗ Important Notes | महत्वपूर्ण सूचना
-
₹5,000 registration fee will be
adjusted against hostel fees.
₹5,000 पंजीकरण शुल्क को
छात्रावास शुल्क में समायोजित किया जाएगा।
-
Applicants not allotted hostel will be eligible
for a refund of ₹5,000 within six months.
जिन आवेदकों को छात्रावास आवंटित नहीं किया जाएगा,
उन्हें ₹5,000 की राशि की
वापसी छह माह के भीतर की जाएगी।
-
Failure to pay ₹1,02,000 within the prescribed time will result in
cancellation of allotment and
no refund
of registration fee.
यदि निर्धारित समय में ₹1,02,000 का भुगतान नहीं किया गया, तो
छात्रावास आवंटन रद्द हो जाएगा और
पंजीकरण शुल्क की कोई वापसी नहीं होगी।